Home

युवा काष्ठ शिल्पकार की कहानी : लाखों का पैकेज छोड़ आदिवासी युवाओं को ‘कोहिनूर’ बना रहे यशवंत

छत्तीसगढ़/जगदलपुर,(ARLive news)। उच्च शिक्षा के बाद मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी और वैभवपूर्ण जिंदगी जीने की लालसा को लेकर महानगरों की ओर भागने वाले युवाओं के लिए बस्तर के छोटे से गांव सरगीगुड़ा के यशवंत मिसाल बने हुए हैं। छत्तीसगढ़ के पहले वुड क्राफ्ट डिजाइनिंग इंजीनियर इस युवा ने बेंगलुरु में लाखों रुपए के पैकेज की नौकरी को त्याग कर गांव के युवाओं को काबिल बनाने का रास्ता चुना।

वक्त के साथ जब उनकी कला की परख बढ़ी तो उन्होंने घर में ही काष्ठ शिल्प का लघु उद्योग स्थापित कर दिया। आज यहां सौ से अधिक आदिवासी शिल्पकारों को रोजगार दे रहे हैं। कभी राह के पत्थरों- सी वजूद रखने वाले गांव के आदिवासी युवाओं को आज उन्होंने ‘कोहिनूर” बना दिया है।

एशिया से लेकर यूरोप तक मांग

जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर बस्तर ब्लॉक के सरगीगुड़ा गांव की पहचान आज विदेशों तक है। 28 वर्षीय यशवंत कश्यप की मेहनत और समर्पण का ही नतीजा है कि उनके शिष्यों के काष्ठ शिल्प की मांग जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन आदि कई देशों में है। उनके पिता रामनाथ भी छत्त्तीसगढ़ के ख्यातिलब्ध काष्ठ शिल्पकार हैं।

यशवंत के शिष्यों में शामिल श्रीराम, लैखूराम, मनबोध और रैनू ने बताया कि बस्तर में शिल्पकार तो हैं, पर शिल्प की बारीकियां सिखाने वाले नहीं। यशवंत शिल्प की बारीकियां, डिजाइन सिखाने के साथ ही बाजार भी उपलब्ध कराते हैं। इन युवा शिल्पकारों ने बताया कि यशवंत की बदौलत ही आज उनके शिल्प की मांग सात समंदर पार तक है। इससे उनकी पहचान तो बनी ही।

जयपुर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्राफ्ट एंड डिजाइन सेंटर में हुनर निखारा

प्रारंभिक शिक्षा यशवंत ने गांव के स्कूल में पूरी की। हायर सेकंडरी की पढ़ाई बस्तर से पूरी करने के बाद यहीं की आईटीआई में दाखिला ले लिया। इसके बाद उनका चयन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्राफ्ट एंड डिजाइन सेंटर जयपुर राजस्थान के लिए हो गया। वहां उन्होंने डिग्री हासिल की और बेंगलुरु चले गए। वहां डिजाइनिंग के क्षेत्र में काम करने वाली कई नामी-गिरामी कंपनियों ने उन्हें लाखों रुपये के पैकेज पर नौकरी की पेशकश की, लेकिन उन्हें अपनी मिट्टी ही भाई और गांव लौट आए।

यशवंत कहते हैं कि वहां रहकर रुपया तो खूब कमा सकते थे, लेकिन वह खुशी कभी नहीं मिलती, जो आज गांव के युवाओं को उनके पैरों पर खड़े करने पर मिल रही है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र में बनने वाली कलाकृतियां वे जीआई टैग के साथ बेंगलुरु की क्राफ्ट निर्यात से जुड़ी उन कंपनियों को बेचते हैं, जो देश के साथ ही पूरी दुनिया में शिल्प का निर्यात करती हैं।

यशवंत अब काष्ठ के साथ-साथ बेलमेटल और लौह शिल्प की बारीकियां भी युवाओं को सिखा रहे हैं। काष्ठ शिल्पकला केंद्र के रूप में दो साल पहले उन्होंने घर में लघु कुटीर उद्योग शुरू किया था, जो वक्त के साथ मध्यम उद्योग का रूप लेता जा रहा है। इससे युवाओं के लिए रोजगार भी बढ़ता जा रहा है। खास बात यह कि यशवंत बिना किसी शुल्क के यह प्रशिक्षण देते हैं।

सोर्स: जीएनएस न्यज एजेंसी

arln-admin

Recent Posts

CBI की राजस्थान के 6 सहित 10 राज्यों के 30 ठिकानों पर छापेमारी

जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। एप के जरिए बिटकॉइन में निवेश के बहाने करोड़ों की धोखाधड़ी के…

1 hour ago

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की अमेरिका में गोली मारकर हत्याः सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का था मास्टरमाइंड

लॉरेंस के दोस्त गोल्डी की हत्या, गुर्गे ने मुंबई पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या नई…

2 hours ago

तीसरी कक्षा के छात्र से मारपीट, शिक्षक निलंबित

बाड़मेर,(एआर लाइव न्यूज)। बाड़मेर में सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने तीसरी कक्षा के छात्र…

4 hours ago

दिल्ली NCR के करीब 100 स्कूलों में बम होने की धमकी ई-मेल पर मिली

नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। दिल्ली एनसीआर के स्कूलों में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच…

6 hours ago

टी-20 वर्ल्डकप 2024 के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा

नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गयी है।…

1 day ago

मार्बल व्यवसायी सुराणा पर हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ में हो सकता है सुराणा पर हमला करवाने वालों के नामों का खुलासा उदयपुर,(एआर…

1 day ago