
उदयपुर,(ARLive news)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की उदयपुर यूनिट ने अनंता रिसोर्ट में छापा मार कर कई राज्यों में वांछित देश के कुख्यात शराब तस्करों शुमार तस्करों को गरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। तस्कर उदयपुर के अनंता रिसोर्ट में पिछले हिसाब और आगे के कारोबार के लिए मीटिंग करने इकट्ठे हुए थे। तस्कर ऑडी और स्कॉर्पियो गाड़ी में अनंता रिसोर्ट पहुंचे, जहां एसओजी टीम मुखबीर की सूचना पर पहले से वहां मौजूद थी। सभी तस्करों के दो ग्रुप में आने के बाद एसओजी टीम ने घेरा डालकर सभी को गिरफ्तार कर लिया। यह पूरी कार्यवाही एसओजी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान के नेतृत्व में हुई है।
एसओजी एडिएसपी सिद्धांत शर्मा ने बताया कि कई राज्यों में वांछित देश का कुख्यात शराब तस्कर बड़ोदरा, गुजरात निवासी विजय उर्फ विनोद सिंधी 39 पुत्र मुरलीधर उधवानी, उदयपुर में सलूंबर के बस्सी निवासी भंवरलाल पुत्र खेमराज मेवाड़ा, बनोड़ा निवासी अंबालाल पुत्र भैरूलाल मेवाड़ा, खेरवाड़ा निवासी चिराग पुत्र प्रकाश चन्द्र पंचोली, घासा के गंधोली निवासी सुनील टेलर पुत्र मोतीलाल, गुजरात के बड़ौदा निवासी सुनील पुत्र प्रकाश भाई केवल, जम्मू कश्मीर के रियासी निवासी सोमराज पुत्र बलदेव सिंह को अनंता रिसोर्ट में छापा मारकर पकड़ा है। विनोद उर्फ विजय को डूंगरपुर के प्रकरण में गिरफ्तार किया है, अन्य तस्करों से वांछित प्रकरणों की पड़ताल और पूछताछ जारी है।
एडिएसपी शर्मा ने बताया तस्कर विजय उर्फ विनोद के खिलाफ शराब तस्करी, हत्या के 70 से अधिक मामले राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश अन्य तस्करों से वांछित प्रकरणों की पड़ताल और पूछताछ जारी है।में दर्ज हैं। विजय राजस्थान और गुजरात में करीब 20 मामलों में वांछित चल रहा था और डूंगरपुर जिले से 2000 रूपए का ईनामी तस्कर घोषित है। चिराग और सुनील दो महीने पहले ही गुजरात की साबरमती जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आए हैं। चिराग के खिलाफ भी शराब तस्करी सहित अन्य अपराधों में 47 से अधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा गिरोह के अन्य तस्करों के खिलाफ भी कई मामले दर्ज है और सभी वांछित हैं। ये तस्कर हरियाणा, पंजाब से शराब लेकर खुद ट्रकों के जरिए गुजरात तक तस्करी करते है।
एसओजी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान ने बताया कि विनोद उर्फ विजय सिंधी के उदयपुर के अनंता रिसोर्ट में गिरोह के साथ आकर देश के कुख्यात तस्करों के साथ मीटिंग करने की सूचना थी। इस पर एसओजी टीम अनंता रिसोर्ट पहुंच गयी और रिसेप्शन से लेकर पार्किंग व दरवाजे पर निगरानी रखने लगे। सबसे पहले विनोद सिंधी अपने ऑडी कार में कुछ साथियों के साथ अनंता रिसोर्ट पहुंचा। वह रिसेप्शन पर पहुंच गया और रूम बुक करवाया। तभी स्कॉर्पियो गाड़ी में अन्य तस्कर भी वहां पहुंच गए। सात तस्कर अनंता रिसोर्ट पहुंच चुके थे। तस्कर मीटिंग के लिहाज से बुक हुए रूम में जाने की तैयारी में ही थे कि पहले से वहां मौजूद एसओजी टीम ने सभी को चारों ओर से घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया।
इस टीम ने की कार्यवाही : तस्करों की गिरफ्तारी की यह पूरी कार्यवाहीं एसओजी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान, एसआई सुबोध जांगीड़, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह, कांस्टेबल पवन कुमार, प्रदीप सिंह, गंगाराम की टीम ने की है।
न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…
भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…
भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…
हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…
नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…
This website uses cookies.