National

घर में लगी भीषण आग, मासूम सहित पांच की मौत

लोगों ने दमकलकर्मियों और एंबुलेंस के देरी से और बिना संसाधनों के आने का लगाया आरोप

लखनऊ,(ARLive news)। लखनऊ के तकरोही में गीत विहार कालोनी स्थित एक मकान में मंगलवार देर रात आग लग गई। आग लगने से छह माह की मासूम बच्ची सहित घर में मौजूद पांच  की दर्दनाक मौत हो गई। सभी को लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण दम घुंटना बताया जा रहा है। जिस घर में आग लगी, उसमें ग्राउंड फ्लोर पर गैस चूल्हे का गोदाम भी था। जहां रबर की पाइप और गैस लाइटर रखे थे। रबर के कारण आग तेजी से बढ़ी। सीएम ने दुःख जताते हुए लिया मामले का संज्ञान लिया और लखनऊ कमिश्नर को 7 दिन में रिपोर्ट देने के आदेश दिये है।

लोगों का आरोप, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस आने में भारी लापलोगोंरवाहीबरती गयी। एम्बुलेंस समय पर नहीं आने से एक व्यक्ति की जान गई। दमकल का पाईप फटे होने के कारण वॉटर प्रेशर नहीं बना और घर में आग बुझाने में दमकल भी नाकाम दिखी। स्थानीय लोगों के मुताबिक कई बार फोन करने के बावजूद एंबुलेंस, फायर सर्विस और पुलिस को मौके पर पहुंचने में डेढ़ से दो घंटे लग गए। वह बिना उपकरण के आए थे। पुलिस और दमकल कर्मियों की खस्ताहाल देखकर स्थानीय लोग रेस्क्यू में आगे आए। करीब दो घंटे की  जेद्दोजेहद के बाद चार लोगों को निकालकर लोहिया अस्पताल भेजा गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। जबकि एक युवती का शव घर के बाथरूम में छह घंटे बाद बरामद हुआ।

घटना मंगलवार रात करीब एक बजे की है। तकरोही के गीत विहार कालोनी में टीआर सिंह अपने परिवार के साथ रहते थे। रात को 12.30 से 1 बजे के बीच दो बार क्षेत्र की बिजली गई थी। इसके बाद शार्ट सर्किट से उनके घर के एसी में रात करीब डेढ़ आग लग गई। जिस समय घर की दूसरी मंजिल पर आग लगी उस समय टीआर सिंह के बेटे सुमित सिंह (31), सुमित की पत्नी जूली सिंह (28), उनकी छह माह की बेटी बेबी, सुमित सिंह की बहन वंदना (22) और टीआर सिंह का भांजा डब्ल्यू सिंह (48) घर में थे।

आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस, फायर और एंबुलेंस को फोन किया। फायर सर्विस करीब एक घंटे बाद पहुंची। दमकल कर्मियों के आने से पहले ही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गयी थी, इससे लोग घरों के सबमर्सिबल को भी आग बुझाने के लिए नहीं चला सके। दो-ढाई घंटे की मशक्कत के बाद जब तक इन सब को बाहर निकाला गया, सभी की मौत हो चुकी थी।

arln-admin

Recent Posts

हिन्दुस्तान जिंक ने आंध्र प्रदेश में हासिल किया टंगस्टन ब्लॉक

हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…

2 days ago

नौकरानी निकली लूट की मास्टर माइंड: घर में घुसकर वृद्धा से लूट के प्रयास का मामला

नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…

2 days ago

7 लाख की रिश्वत लेता रेवेन्यू इंस्पेक्टर गिरफ्तार

10 लाख रूपए की रिश्वत की मांग कर परिवादी को कर रहा था परेशान उदयपुर,(एआर…

2 days ago

बिहार में एनडीए सरकार : तेजस्वी को भी ले डूबी कांग्रेस

एआर लाइव न्यूज। बिहार में एनडीए 202 सीटों के साथ सरकार बहुमत के साथ बन…

2 days ago

बाल दिवस स्पेशलः क्रिकेट मैच में निराश्रित बालकों ने लगाए चौके-छक्के

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बाल अधिकारिता विभाग उदयपुर की ओर से शुक्रवार को से राष्ट्रीय बाल…

3 days ago

IITF 2025 में हिन्दुस्तान जिंक के विश्व-स्तरीय ऑपरेशंस का वर्चुअल अनुभव कर सकेंगे विजिटर्स

जिंक, सिल्वर और इकोजेनन उत्पादों के साथ-साथ अत्याधुनिक आरएफआईडी तकनीक और एआर वीआर से दर्शक…

3 days ago