उदयपुर,(ARLive news)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की निकाली गयी भर्ती को निरस्त कर दिया गया है। फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी अब उनका जमा करवाया शुल्क उदयपुर के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यायल से प्राप्त कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार प्राधिकरण के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती निकाली गयी थी। भर्ती में नियमों, योग्यता में परिवर्तन और प्रतियोगी परीक्षा अनिवार्य होने पर पिछली निकाली गयी भर्ती को निरस्त कर दिया गया। प्राधिकरण के लिए नए नियमों के तहत नयी भर्ती निकाली जा चुकी है। ऐसे में प्राधिकरण अब निरस्त हुई भर्ती के तहत फॉर्म जमा करवाने वाले अभ्यर्थियों का शुल्क वापस कर रही है। उदयपुर में अभ्यर्थी अपने पहचान संबंधी दस्तावेज लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय पहुंच जाएं। वहां अभ्यर्थी डीडी, पे ऑर्डर और पोस्टल ऑर्डर प्राप्त कर सकेंगे।



