उदयपुर,(ARLive news)। इन दिनों शहर के गायरियावास की श्रीनगर कॉलोनी में कुत्तों को आतंक इतना ज्यादा हो गया है कि बच्चे खेलते के लिए बाहर निकलने से भी डरते हैं। कुत्तों के झुंड ने जब कॉलोनी के एक-दो बच्चों पर हमला किया है, तब से सभी बच्चों में दहशत हो गयी है। परिजनों के ध्यान जाने से ये बच्चे कुत्तों के झुंड से बाल-बाल बच गए, लेकिन अब परिजन भी डरते हैं कि कहीं कुत्ते उनको नुकसान न पहुंचा दें।
कॉलोनी के नरेश पूर्बिया ने बताया कि गायरियावास में उनकी श्रीनगर कॉलोनी वार्ड 40 में आती है। चार दिन पहले उनका बेटा गली में था, तभी कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया और चारों तरफ से घेर लिया। बच्चा काफी डर गया था और गिर भी पड़ा, हालां कि तभी बच्चे के दादा व अन्य परिजन वहां पहुंच गए और उन्होंने कुत्तों को भगाकर बच्चे को बचाया। तब से परिवारजन में दहशत है।
दो दिन पहले कुत्तों के झुंड ने कॉलोनी में गाय के एक बछड़े को गर्दन से पकड़कर घायल कर दिया, उसे भी कॉलोनीवासियों ने बमुश्किल बचाया। कॉलोनी में 8 से 10 कुत्तों के झुंड का आतंक है और सभी कॉलोनीवासी परेशान हैं। नगर निगम में शिकायत की है, लेकिन वहां से भी कोई सुनवाई नहीं हुई है।



