राज्य की 13 सीटों पर 29.99 प्रतिशत।
उदयपुर,(ARLive news)। लोकसभा चुनाव के सोमवार को चौथे चरण और राजस्थान के पहले चरण में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। सुबह 11 बजे तक राजस्थान की 13 सीटों पर 29.99 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं उदयपुर सीट पर यह आंकड़ा 29.37 प्रतिशत रहा।
मेवाड़ में मतदान प्रतिशत देखा जाए तो आदिवासी क्षेत्रों में मेवाड़ में मतदान अन्य जिलों की तुलना में काफी अच्छा रहा है। पूर्ण ट्राइबल सीट बांसवाड़ा में 32.21 प्रतिशत हुआ है। वहीं उदयपुर लोकसभा सीट में आने वाली विधानसभा को देखें तो एकलौती सामान्य सीट उदयपुर शहर में सबसे कम 24.12 प्रतिशत ही मतदान हुआ। वहीं सभी एसटी सीट पर मतदान प्रतिशत सामान्य रहा है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे तक उदयपुर में 29.99 प्रतिशत, बांसवाड़ा में 32.21, चित्तौड़गढ़ में 30.97 और राजसमंद में 29.85 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं राज्य के टोंक-सवाईमाधोपुर में 26.48, अजमेर में 28.64, पाली में 29.3 प्रतिशत, जोधपुर में 30.49, बाड़मेर में 32.74, जालोर में 30.66, भीलवाड़ा में 28.91, कोटा में 30.01 और झालावाड़-बारां में 30.44 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उदयपुर में विधानसभावार गोगुंदा में 34.78, झाड़ोल में 29.33, खेरवाड़ा में 32.15, ग्रामीण में 25.27, शहर में 24.12, सलूंबर में 29.15, धरियावद में 34.82 और आसपुर में 25.4 प्रतिशत मतदान हुआ है।



