उदयपुर,(ARLive news)। लोकसभा चुनाव को लेकर मैदान में उतरे प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार शनिवार शाम 6 बजे थम गया। अब दो दिन जनता समझदारी के साथ विचार कर सकेगी कि उसे किस पार्टी के प्रत्याशी को अपना बहुमूल्य मत देना है। उदयपुर सहित संभाग की चारों सीटों और राज्य की 12 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रेल को मतदान होगा।
चुनाव आयोग के नियमानुसार मतदान से 48 घंटे पहले सभी प्रत्याशियों का प्रचार रूक जाता है। इसके बाद कोई प्रत्याशी न तो कोई जनसभा कर सकेगा और न ही सोषल मीडिया के जरिए उसे वोट देने की जनता से अपील कर सकेगा।
उदयपुर कलेक्टर आनंदी ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान जरूर करें। किसी के भी लोभ-लालच में नहीं आकर खुद की समझ से वोट दें और जब मतदान केन्द्र पर वोट देने आएं तो साथ में वोटर पर्ची के अलावा वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड या अन्य कोई सरकारी फोटो पहचान पत्र जरूर लेकर आएं। कलेक्टर आनंदी ने बताया कि मतदाता अगर अपने साथ उसका फोटो पहचान पत्र नहीं लेकर आएगा तो वह मतदान देने से वंचित हो जाएगा।



