वाराणसी/नई दिल्ली,(ARLive news)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 से 12 बजे के बीच सर्वार्थ सिद्धि योग में नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रधानमंत्री सुबह 10.32 बजे काशी कोतवाल बाबा कालभैरव का दर्शन-पूजन करने के लिए डी पैरिस होटल से निकले। पीएम मोदी के काल भैरव पहुंच गए। मंदिर परिसर में पीएम मोदी का स्वागत तुलसी की माला पहना कर किया गया।
काल भैरव मंदिर में पूजा करने के बाद 11 बजे से पीएम मोदी नामांकन भरने कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे। पीएम मोदी के नामांकन के लिए प्रकाश सिंह बादल, अमित शाह, जेपी नड्डा, नीतीश कुमार, पीयूष गोयल, पनीर ओ सेल्वम, उद्धव ठाकरे, नितिन गडकरी और सुषमा स्वराज भी कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट ऑफिस में मौजूद एनडीए नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने नामांकन दाखिल किया।



