लंदन,(ARLive news)। ब्रिटेन के पोर्ट टैलबोट, वेल्स स्थित टाटा स्टील प्लांट में कम से कम तीन विस्फोट हो गए हैं। धमाके होने के बाद प्लांट के पास रहने वाले लोगों ने पुलिस को इतला दी। अभी तक 2 लोगों के घायल होने के समाचार मिल हैं। विस्फोट किस वजह से हुई है इसकी जानकारी नहीं आई हैं। साउथ वेल्स पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि टाटा स्टील प्लांट में धमाके की जानकारी दी। आपातकालीन सेवा मुहैया कराई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने कहा है कि धमाके स्थानीय समय के मुताबिक तड़के करीब 3:30 पर हुए। इस प्लांट में 4 हजार से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। प्लांट के आसपास रहने वाले कुछ लोगों ने ट्विटर बताया कि धमाके इतने जोरदार थे कि उनके घर कुछ समय तक कम्पन्न करते रहे। दूर तक आग की लपटें देखी गईं। धमाके की आवाज से अचानक बिस्तर से उठकर लोग यहां-वहां भागने लगे।



