जयपुर,(ARlive news)। रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी साफिया जुबेर खान की जीत के साथ ही कांग्रेस ने राजस्थान में 100 सीट हासिल कर शतक लगा लिया है। राजस्थान में कांग्रेस सरकार के पास अब विधानसभा में 100 विधायक हो गए हैं।
साफिया जुबरे खान ने भाजपा प्रत्याषी सुखवंत सिंह से 12223 मतों से जीत हासिल की है। दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव से पहले रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह चौधरी का निधन हो गया था। इस कारण दिसंबर में यहां चुनाव स्थगित कर दिए थे। इसके बाद सभी पार्टियों ने अपने दावेदार मैदान में दोबारा उतारे। 28 जनवरी को रामगढ़ विधानसभा सीट पर मतदान हुआ और गुरूवार को चुनाव परिणाम घोषित हुए, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी साफिया जुबेर खान जीते हैं।