उदयपुर,(ARlive news)। भारतीय जनता पार्टी के उदयपुर लोकसभा क्षेत्र संचालन समिति की एक कार्यशाला केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में महाप्रज्ञ विहार स्थित महाश्रमण सभागार में हुई। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान “भाजपा वाले समझदारी से गिरफ्तारी आंदोलन करें बंद कर दिया तो लेने के देने पड़ जाएंगे” पर कटाक्ष कर गहलोत को चुनौती दी।
कटारिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता अट्ठारह अट्ठारह महीने तक जेल में रहा है, वह किसी धमकी से डरता नहीं है, हम जेल की चिंता न पहले करते थे और ना अब करते हैं, देखते हैं सरकार में कितना दम है और जेल की तनु में कितनी ताकत है। अगर सरकार ने निरंकुश नीति अपनाई और तानाशाही प्रवृत्ति से कार्यकर्ताओं पर जुल्म ढाया तो सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बिल्कुल तैयार मैदान में खड़ा है। उन्होंने गहलोत को कहा कि वास्तव में यदि दम है तो जो बोला है वह करके दिखा दे।
कार्यशाला में लोकसभा की आठों विधानसभाओं के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, जिला कार्यकारिणी, मोर्चा अध्यक्ष, विस्तारक, विधायक, सांसद, जिला प्रमुख, प्रधान, उपप्रधान, महापौर, उपमहापौर सहित कई पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कार्यकर्ता हार से निराश ना हो हमें हार को एक सबक के रूप में ग्रहण करना चाहिए एवं उसमें जो कमियां रह गई है, उनका पता करके उन कमियों को दूर करना चाहिए।