
पुलिस ने बताया कि सुखेर स्थिति एकलिंग जी पेट्रोल पंप पर नाई नोहरा निवासी पंकज कुमार पूर्बिया काम करता हैं। वह दोपहर में राडा जी चौराहा निवासी पेट्रोल पंप मालिक विशाल के घर से 15 लाख 90 हजार रूपए बैंक में जमा करवाने के लिए एक बैग में रूपए रखकर निकला। वह बाइक से मधुवन स्थित कोटक महिन्द्रा बैंक के बाहर पहुंचा ही था कि पीछे से बाइक से आए दो बदमाशों ने टक्कर मार उसे बाइक से गिरा दिया। पंकज जब तक बाइक से संभलता, बदमाशों ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर बैग छीनने का प्रयास किया। पंकज ने खुद की परवाह किए बगैर बैग को कसकर पकड़ लिया और शोर मचाने लगा। पंकज की आवाज सुनकर लोगों का ध्यान उस ओर गया और वे बचाने के लिए दौड़े। लोगों को आता देख बदमाश मौके से फरार हो गए।
किसी परिचित के होने का अंदेशा
पुलिस मधुवन क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों के बारे में कुछ सुराग हाथ लग सके। पुलिस ने कहा कि पंकज पेट्रोल पंप मालिक के घर से रूपए लेकर निकला था, ऐसे में उसके पास रूपए होंगे इस बारे में कुछ लोगों को ही पता होगा। ऐसे में पुलिस वारदात के किसी परिचित के होने का अंदेशा जताकर भी तफ्तीश कर रही है।



