

हाट बाजार में उमड़े लोग, लोक कलाओं को समर्पित संडे

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित उत्सव में रविवार को हाट बाजार का आलम ये था कि जहां नजर दौड़ाओं लोगों का हुज़ूम नज़र आता था। मेले की एक झलक को देखने आने वाले नये पुराने कलाकारों की टोह लेने या उनसे फिर मिलने की उत्सुकता के साथ कलात्मक वस्तुएँ खरीदने और छुट्टी का दिन मौज मस्ती व सैर सपाटे में गुजारने के लिये लोग शिल्पग्राम आये।
धूप की गर्माहट के साथ लोग परिजनों व दोस्तों के साथ मेले में आये व हाट बाजार में खरीददारी की। हाट बाजार में मिट्टी की कला कृतियाँ, लकड़ी के डेकोरटिव पीसेज, ज्वैलरी, बैंगल्स, वूलन शॉल, जैकेट, साड़ियाँ, बेडशीट्स, बेड कवर्स, नारियल के बने डेकोरेटिव्ज़, कठपुतली, मुरादाबाद के ब्रास आइटम, पेन्टिंग्स आदि की खरीददारी के साथ-साथ कश्मीरी शॉल, हिमाचल शॉल, अंगोरा के वूलन आइटम आदि की दुकानों पर लोगों की खासी भीड़ रही। सर्द मौसम के चलते अधिकांश लोगों की निगाहें गर्म व ऊनी वस्त्रों पर ज्यादा टिकी रही।
मेले में ही लोगों ने खान-पान की विभिन्न वस्तुओं मक्का की राब, मक्की पापड़ी, ढोकले, दाल बाटी चूरमा, बाजरे की रोटी, सरसों की साग, मेथी परोठे, गुजराती गोटे, गांठिये, प्याज कचौरी, केसर दूध, मक्खन आदि के लुत्फ के साथ-साथ ऊँट सवारी, घुड़ सवारी का आनन्द उठाया। संगम सभागार में आयोजित चित्र प्रदर्शनी में लोगों को महात्मा गांधी के चित्र व आवक्ष तथा उदयपुर शहर के सौन्दर्य को जल रंग की चित्रकृतियों में निहारा व प्रशंसा की। संगम में ही बालकों को चित्रकारी और पेपर कटिंग से कलात्मक वस्तुएँ बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा बाल संसार में मुंबई के कलाकार ने बालकों को वायर आर्ट सिखाई।



