कलक्टर ने सर्दी में रैन बसेरों में समुचित व्यवस्था रखने के दिए निर्देश।

एनयूएलएम जिला परियोजना अधिकारी शैलसिंह सोलंकी, घटक प्रबंधक लता सिंह ने आश्रय स्थलों में दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने वहां रहने वाले लोगों से बातचीत की और उनके द्वारा किये जा रहे रोजगार एवं अन्य क्रियाकलापों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
कलक्टर ने वहां मनोरंजन के लिए लगे टीवी, शौचालय-स्नानगर सुविधाओं के साथ, औसतन ठहराव व शाम का खाना देने वाली संस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और माॅर्निंग टी की व्यवस्था के निर्देश दिये।
कलक्टर ने उदियापोल रेन बसेरे की क्षमता बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सेंटर पॉइंट है और यहां 50 से अधिक क्षमता की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि उदियापोल रैन बसेरा बस स्टेण्ड के नजदीक होने से यहां पर ठहरने वाले लोगों की संख्या अघिक रहती है ऐसे में इसके ऊपरी भाग पर निर्माण कर ठहराव की व्यवस्था की जा सकती है। उन्होंने सुलभ पर निःशुल्क सुविधा के कूपन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। कलक्टर ने सेक्टर ऑफिस को शिफ्ट करके क्षमता बढ़ाने के साथ नीचे महिला एवं ऊपर पुरुष के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।



