Categories: Rajasthan

कांग्रेस में सुखाड़िया प्रधानमंत्री बनने लायक थे, लेकिन ये पार्टी सिर्फ परिवार को बढ़ावा देती है : मोदी

उदयपुर, (ARlive news)। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को डूंगरपुर के बेणेश्वरधाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभा की। सभा में मोदी के निशाने पर कांग्रेस पार्टी रही, मोदी ने कहा कि यह नामदार पार्टी एक परिवार की है। कांग्रेस में मोहनलाल सुखाड़िया सहित ऐसे कई दिग्गज नेता हुए, जो प्रधानमंत्री बनने लायक थेे, ऐसे नेताओं ने सिर उठाया तो कांग्रेस पार्टी ने इन्हें सत्ता से ही काट दिया।

सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि हमने तो आदिवासियों की शिक्षा के लिए यूनिवर्सिटी बनाई तो इसका नाम हमारे किसी पूर्वज के बजाए गोविंद गुरू के नाम पर रखा। क्यों कि भाजपा के लिए पूरी पार्टी ही एक परिवार है, लेकिन कांग्रेस के लिए परिवार ही पार्टी है।

मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि जब वाजपेयी प्रधानमंत्री बने थे, तब से आदिवासियों के बारे में सरकारों ने सोचना शुरू किया था। वाजपेयी ने ही पहली बार आदिवासियों के लिए अलग से मंत्रालय, मंत्री बनाया और विकास के लिए अलग से बजट जारी किया था। लेकिन कांग्रेस ने इससे पहले कभी इस ओर नहीं सोचा था।

सभा में मोदी ने डूंगरपुर के स्वच्छता की तारीफ की और कहा कि दुनियाभर के लोग आदिवासियों को पिछड़ा हुआ मानते हैं, लेकिन हम आदिवासियों ने डूंगरपुर को देशभर में स्वच्छता की मिसाल बना दिया है। मोदी ने पानी को भी अपने भाषण में शामिल किया। उन्होंने कहा कि जैसे हमने गुजरात में पानी की समस्या को खत्म किया है, हम राजस्थान में भी पानी की समस्या को पूरी तरह खत्म कर देंगे। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की जलस्वाबलंबन योजना की तारीफ की।

मोदी ने भाषण में कांग्रेस को जातिवाद वाली पार्टी बताया। मोदी ने कहा कि ये लोग सिर्फ जाति के नाम पर चुनाव लड़ना जानते हैं। ये तो हमारे महापुरूषों से भी उनकी जाति पूछ सकते हैं। जो कांग्रेस पार्टी ने देश में 60 वर्षों में नहीं किया, उससे चार गुना काम हमने इन चार वर्षों में देश के लिए किया है।

arln-admin

Recent Posts

अडाणी ग्रुप की छह कंपनियों को सेबी ने दिया कारण बताओ नोटिस

नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज सहित 6 कंपनियों को…

2 hours ago

राहुल गांधी ने रायबरेली से भरा नामांकन

एआर लाइव न्यूज। राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली से नामांकन दाखिल कर दिया। इस…

4 hours ago

एसआईटी गठन के बाद राजस्थान में पेपर लीक व अन्य अनियमितता के 6 प्रकरण हुए दर्ज

 एसआईटी गठन से लेकर अब तक 35 आरोपियों को किया गिरफ्तार उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान…

6 hours ago

ज्वैलर्स समूह पर आयकर छापेमारी जारी: 2.35 करोड़ कैश बरामद

करोड़ो रूपए बोगस शेयर कैपिटल के नाम ठिकाने लगाने की आशंका जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। जेकेजे…

1 day ago

NEET UG 2024 परीक्षा के लिए NTA ने जारी किए एडमिट कार्ड : 23 लाख स्टूडेंट देंगे परीक्षा

5 मई को है नीट यूजी एग्जाम उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। डॉक्टर बनने का सपना संजोए…

1 day ago

उत्तरी हवाओं के प्रभाव से तापमान में आयी गिरावट

तेज गर्मी से आमजन को राहत उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। पिछले 24 घंटों में उत्तरी हवाओं…

1 day ago