विधानसभा चुनाव पुलिस, प्रशासन, निर्वाचन आयोग और प्रत्याशियों के लिए तो मशक्कत भरा है ही, जालोर में एक ग्रामीण ऐसा भी है जिसके लिए चुनाव मुसीबत का विषय बन गया है, क्यों कि उसके घर के पास मधुमक्खी का छत्ता और मतदान केंद्र दोनों ही है।
जालोर के बागोड़ा तहसील के भालनी निवासी मालाराम पुत्र खंगाराराम माली को बागोड़ा के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार) ने नोटिस जारी किया है।
नोटिस में लिखा है कि आप मतदान केंद्र के पास रहते है, टीम ने जब आपके घर के पास के भालनी मतदान केंद्र का निरीक्षण किया तो आपके घर के परिसर एक मधुमक्खी का छत्ता पाया गया है। मतदान के समय मतदान केंद्र पर भीड़भाड़ रहेगी, इससे मधुमक्खियों के हमला करने और किसी अनहोनी घटित होने का खतरा है, इस परिस्थिति में मतदान बाधित हो सकता है, ऐसे में निर्देशित किया जाता है कि आप अपने घर मे बने इस छत्ते को हटायें, मधुमखियों के छत्ते को हटाने का खर्चा स्वयं वहन करना होगा, नोटिस में यह भी चेतावनी दी है कि छत्ते के कारण कोई अनहोनी होती है या मतदान बाधित होता है तो उसके लिए वह जिम्मेदार होगा।