उदयपुर,(ARlive news)। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कांग्रेस ने गुरुवार रात 12.30 बजे प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। शुक्रवार को हुई एआईसीसी की बैठक के करीब 2.30 घण्टे बाद लिस्ट जारी हुई।
कांग्रेस की पहली सूची में उदयपुर जिले की सभी सीटों का खुलासा कर दिया गया है। उदयपुर शहर से गिरिजा व्यास, ग्रामीण से विवेक कटारा, खेरवाड़ा से दयाराम परमार, सलूम्बर से पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, गोगुन्दा से नामांकन पर्चा भर चुके मांगीलाल, झाड़ोल से पूर्व एमएलए के पुत्र सुनील भजात, मावली से लाल सिंह झाला और जिले की हॉट सीट वल्लभनगर से गजेंद्र सिंह शक्तावत को टिकट मिला है।
उदयपुर में लाल सिंह झाला की मावली से टिकट मिलने को सभी ने चौका दिया है, क्यों कि वे दावेदारी कुंभलगढ़ सीट से कर रहे थे। इससे यह भी संकेत गए है कि एआईसीसी ने पार्टी में समर्पित भाव से काम कर रहे पदाधिकारियों का भी ध्यान रखा है।
राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार कांग्रेस ने सूची जारी करने में भले ही देर लगाई हो, लेकिन सूची हर सीट की बारीकी से हुए विश्लेषण के बाद बनी है। कांग्रेस ने प्रयास किया है कि हर सीट पर मजबूत दावेदार ही खड़ा हो। सूची में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है और 18 महिला प्रत्याशियों को भी जगह दी है।
इस सूची के बाद यह भी तय हो गया है कि कांग्रेस अशोक गहलोत, सीपी जोशी, सचिन पायलट तीनों के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। सचिन पायलट टोंक से, अशोक गहलोत सरदार शहर से और सीपी जोशी नाथद्वारा से चुनाव लड़ेंगे।
संभाग के अन्य जिलों की सीट के प्रत्याशी
धरियावद से नागराज मीणा, डूंगरपुर से गणेश गोदारा, आसपुर से राइया मीणा, सागवाड़ा से सुरेंद्र कुमार, चौरासी से मंजुला देवी रोत, घाटोल से नाना लाल निनामा, बांसवाड़ा से अर्जुन बामनिया, बागीदौरा से महेंद्र जीत सिंह मालवीय, कपासन से आनंदी राम खटीक, चित्तौड़गढ़ से सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, निम्बाहेड़ा से उदयलाल आंजना, प्रतापगढ़ से रामलाल मीणा, कुंभलगढ़ से गणेश परमार, राजसमन्द से नारायण सिंह भाटी और नाथद्वारा से सीपी जोशी को प्रत्याशी घोषित किया गया है।