उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार शाम 31 प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी। संभाग के नेताओं की टिकट कटने के अलावा ये सूची इसलिए भी चर्चा में रही, क्यों कि भाजपा की यह दूसरी सूची है और कांग्रेस ने पहली सूची ही जारी नहीं की है।
भाजपा ने दूसरी सूची में नाथद्वारा से महेश प्रताप सिंह, बांसवाड़ा एसटी सीट से अखडू महिरा और गढ़ी एसटी सीट से कैलाश मीणा को टिकट दी है। संभाग में बांसवाड़ा से धन सिंह रावत और गढ़ी से जीतमल खांट का टिकट कटा है।
दूसरी लिस्ट में भाजपा ने वरिष्ठ नेता काली चरण सर्राफ को मालवीय नगर से टिकट दिया है। हालांकि की उदयपुर जिले की हॉट सीट वल्लभनगर पर भाजपा अभी भी प्रत्याशी तय नही कर पाई है। भाजपा ने अब तक 162 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। उम्मीद लगाई जा रही है कि बचे हुए प्रत्याशियों की घोषणा भाजपा तीसरी सूची में कर देगी, जो 17 नवम्बर तक आने की उम्मीद है।