कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी होने का भी नहीं किया इंतजार।
उदयपुर। कांग्रेस की सूची भले ही जारी नहीं की हो, लेकिन कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता मांगीलाल गरासिया ने मुहूर्त देखते हुए बुधवार सुबह बतौर कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी गोगुंदा सीट से नामांकन पर्चा भर दिया। उनको डर था कि मुहूर्त निकल गया तो जीतने में व्यवधान आएंगे, इसलिए उन्होंने पर्चा मुहूर्त के अनुसार ही भरा।
बुधवार सुबह नामांकन दाखिल करते समय उनके साथ भारी संख्या में समर्थक एसडीओ कार्यालय पहुंचे। इसके बाद मांगीलाल गरासिया ने गोगुंदा में हुई जनसभा में क्षेत्रवासियों को संबोधित किया और प्रचार शुरू किया। जनसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लाल सिंह झाला सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
मुहूर्त बुधवार का था, नहीं किया प्रत्याशियों की सूची आने का इंतजार
निर्वाचन आयोग ने नामांकन पर्चा दाखिल करने की तारीख 12 नवंबर से 19 नवंबर तक तय की हुई है। इसमें मांगीलाल गरासिया ने गोगुंदा से दावेदारी की थी। 14 नवंबर को उनका गोगुंदा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पर्चा भरने का मूहुर्त था। दो दिन सूची का इंतजार करने के बाद कांग्रेस ने तो सूची जारी नहीं की, लेकिन मूहुर्त के चलते मांगीलाल गरासिया ने बुधवार को आखिरकार अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया।