राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को झटका।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद से दिग्गज नेताओं का भाजपा छोड़ने का क्रम जारी है। इसी क्रम में बुधवार को दौसा सांसद हरीश मीणा ने कांग्रेस का हाथ थाम कर भाजपा को बड़ा झटका दिया है।
भाजपा के मौजूदा सांसद हरीश मीणा बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। नई दिल्ली में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के राज्य प्रभारी अविनाश पांडे की उपस्थिति में मीणा ने कांग्रेस जॉइन की। हरीश मीणा राजस्थान पुलिस के पूर्व डीजीपी भी रह चुके हैं।
मीणा का कांग्रेस में स्वागत करते हुए पार्टी के संगठन महासचिव गहलोत ने कहा, “पूरे देश में कांग्रेस में शामिल होने के लिए लोगों की कतार लगी है। आज इसी क्रम में मीणा बिना किसी शर्त के कांग्रेस में शामिल हुए हैं।” उन्होंने कहा कि मीणा के आने से राजस्थान में पार्टी मजबूत होगी।
गौरतलब है कि हरीश मीणा राजस्थान की दौसा सीट से भाजपा के सांसद हैं। उन्होंने 2014 के आम चुनाव में अपने बड़े भाई और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नमोनारायण मीणा को पराजित किया था। पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में राज्य के पुलिस महानिदेशक रहे।2014 के आम चुनाव में भी हरीश मीणा विजयी हुए थे, जबकि किरोड़ीलाल मीणा दूसरे और नमोनारायण मीणा तीसरे स्थान पर रहे थे।