85 एमएलए, मंत्रियों, पार्टी में बड़े नाम की टिकट कटने से बची।
32 युवा और 12 महिला प्रत्याशी को मिली जगह।
उदयपुर। राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2018 के प्रत्याशियों की पहली सूची रविवार देर रात बीजेपी ने जारी कर दी। 131 प्रत्याशियों की इस सूची में बीजेपी ने 25 नए चेहरे फील्ड में उतारे हैं और 85 चेहरे वर्तमान एमएलए के ही हैं। सूची में 32 युवा, 12 महिला, 17 एससी, 19 एसटी प्रत्याशियों को स्थान मिला है।
उदयपुर शहर से पिछले 15 वर्षों से विधायक बनते आ रहे गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया पर पार्टी ने फिर एक बार भरोसा जताया है, वहीं मंत्री किरण माहेश्वरी राजसमंद सीट से ही चुनाव लड़ेंगी।
उदयपुर जिले की आठ विधानसभा सीटों में उदयपुर शहर से गुलाबचंद कटारिया, मावली से भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मनारायण जोशी, उदयपुर ग्रामीण एसटी सीट से फूल सिंह मीणा, खेरवाड़ा एसटी सीट से शंकरलाल खराड़ी, झाड़ोल एसटी सीट से बाबूलाल खराड़ी, गोगुंदा एसटी सीट से प्रताप लाल गमेती, सलूंबर एसटी सीट से अमृतलाल मीणा प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी है।
दो एमएलए का टिकट काटा, भींडर के गढ़ की सीट पर बीजेपी प्रत्याशी तय नहीं
उदयपुर जिले में जनता सेना के रणधीर सिंह भींडर का गढ़ मानी जाने वाली वल्लभनगर सीट से बीजेपी ने पहली सूची में प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। उदयपुर जिले से सिर्फ एक ही सीट पर प्रत्याशी की घोषणा शेष है। इसके अलावा पार्टी ने मावली सीट पर नया प्रत्याशी धर्मनारायण जोशी को उतारकर वर्तमान एमएलए दलीचंद डांगी और खेरवाड़ा सीट से शंकरलाल खराड़ी का नया चेहरा उतारकर वर्तमान एमएलए नानालाल अहारी की टिकट काटी है। सबसे ज्यादा रिस्क में चल रहे ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा सीट बचाने में सफल रहे।
संभाग की 28 सीटों में 23 के प्रत्याशी घोषित
डूंगरपुर जिले की सभी सीट एसटी कैटेगरी में है। यहां डूंगरपुर से माधवलाल वराहत, आसपुर से गोपीचंद मीणा, सागवाड़ा से शंकरलाल डेचा, चौरासी से सुशील कटारा प्रत्याशी हैं।
बांसवाड़ा जिले की घाटोल से हरेन्द्र निनामा, बागीडोरा से खेमराज गरासिया, कुशलगढ़ से भीमाभाई डामोर प्रत्याशी हैं।
राजसमंद जिले की कुंभलगढ़ से सुरेन्द्र सिंह राठौड़, राजसमंद से किरण माहेश्वरी, भीम से हरी सिंह रावत प्रत्याशी हैं। राजसमंद जिले की हॉट सीट माने जाने वाली नाथद्वारा से अभी प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ है।
प्रतापगढ़ जिले में प्रतापगढ़ सीट से हेमंत मीणा, धरियावद से गौतमलाल मीणा प्रत्याशी हैं।
चित्तौड़गढ़ जिले की चित्तौड़गढ़ सीट से चन्द्रभान सिंह आख्या, बेगूं से सुरेश धाकड़, निम्बाहेड़ा से श्रीचंद कृपलानी, बड़ी सादड़ी से ललित ओस्तवाल प्रत्याशी हैं।
ये बड़े नामों की भी हुई घोषणा
सीएम वसुंधरा राजे झालरापाटन, अशोक परणामी जयपुर जिले की आदर्श नगर सीट से और चूरू से राजेन्द्र राठौड़ के प्रत्याशी होने की घोषणा हुई है। हालां कि कालीचरण सर्राफ की सीट पर अभी फैंसला नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि बची हुई 69 सीटों के लिए 17 नवंबर तक दो सूचियां और जारी होंगी।