उदयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने रणनीति तैयार कर ली है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कमर कस ली है। इस बार भी राजस्थान मेंं मोदी फैक्टर पर ही चुनाव लड़ा जाएगा और इसके लिए राज्य के 33 जिलों में से 22 में खुद मोदी और अमित शाह जनसभा और रैली करेंंगे।
बीजेपी सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी 28 नवम्बर को उदयपुर संभाग के डूंगरपुर में सभा करेंगे। सभी जनसभाएं विधानसभा क्षेत्र के अनुसार ही कि जाएंगी। भीलवाड़ा में भी मोदी चुनावी रैली करेंगे।
पहली सूची 11-12 नवम्बर को आएगी
दीपावली पर भी मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे और बीजेपी कार्यालय पर दावेदारों का आना जाना लगा रहा। बताया गया कि बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची 11-12 नवम्बर को जारी करेगी।