नमांतरण के नाम पर ले रहा था रिश्वत।
उदयपुर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को राजसमंद के देवगढ़ तहसील के मदारिया ग्राम पंचायत के सरपंच दिलीप टांक पुत्र पूनम चंद को 25 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफतार किया है। सरपंच दिलीप टांक यह राशि प्रार्थी से उसकी जमीन के नामांतरण करने की एवज में ले रहा था।
एसीबी के डीएसपी राजीव जोशी ने बताया कि प्रार्थी अंबालाल ने गत दिनों ग्राम पंचायत मदारिया में छोटे-छोटे छह कृषि भूखंडों का क्रय किया था और इन भूखंडों का विक्रेता के नाम से अपने नाम पर नामांतारण करवाना था। इसकी स्वीकृति सरपंच को देनी थी। प्रार्थी ने ग्राम पंचायत में इसके लिए आवेदन दिया तो सरपंच ने नामांतरण की एवज में 30 हजार रूपए मांगे। काफी निवेदन पर सरपंच 25 हजार रूपए में तैयार हो गया और कहा कि 20 हजार रूपए पहले के और 5 हजार रूपए अभी के नामांतरण के लगेंगे। प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की। सत्यापन होने पर मंगलवार को टीम मदारिया गांव गई और आरोपी सरपंच को रिष्वत लेने रंगे हाथों पकड़ लिया। एसीबी निरीक्षक हरीषचन्द्र सिंह, मुकेश सोनी के नेतृत्व में टीम ने यह कार्यवाही की है।