सोहराबुद्दिन-तुलसी एनकाउंटर केस में सोमवार को मुम्बई में सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने तुलसी की मां नर्मदा बाई का गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। नर्मदा बाई के अलावा सोमवार को मामले के अनुसंधान अधिकारी रहे एएस शुक्ला, जेआर देसाई, ओबी शर्मा के खिलाफ कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किए गए है।
हाई कोर्ट के मामले में आरोपी रहे आईपीएस दिनेश एमएन, डीजी बंजारा, राजकुमार पांडियन और विपुल अग्रवाल को बरी कर देना और सेशन कोर्ट का तुलसी की माँ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर देना काफी चर्चा का विषय रहा।
मुम्बई सीबीआई कोर्ट में सोमवार को तुलसी की मां नर्मदा बाई के बयान होने थे। लेकिन वे कोर्ट बयान देने नहीं पहुँची। इससे पहले भी वे किसी न किसी कारण वश तीन बार पेशियों पर बयान देने नहीं पहुँची थी। ये उनकी चौथी बार आई तारीख पेशी थी। इस बार नहीं पहुंचने पर कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।
एक भी अनुसंधान अधिकारी नही पहुँचा
कोर्ट में मामले के अनुसंधान में रहे सीआईडी अधिकारी एएस शुक्ला, जेआर देसाई, ओबी शर्मा के बयान होने थे। लेकिन तीनों ही कोर्ट नहीं पहुँचे। कोर्ट ने इनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है।
खास बात यह है कि मामले में अब तक 6 अनुसंधान अधिकारियों के बयानों की क्रमशः 6 सिंतबर, 7 सिंतबर और 10 सिंतबर आ चुकी है, लेकिन तीनों ही तारीखों पर कोई भी अनुसंधान अधिकारी नहीं पहुँचा।
एनकाउंटर से सम्बंधित सभी खबरें पढ़िए सबसे पहले ARLivenews.com पर