राजधानी दिल्ली में लोगों को नहीं लगाने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर , घर बैठे होगा काम।
केजरीवाल सरकार ने शुक्रवार को Door step delivery सेवा की घोषणा की । उन्होंने कहा कि इस सेवा के तहत राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को विवाह, जाति, मूल निवास और आय प्रमाण पत्र के अतिरिक्त नए जल कनेक्शन और ड्राइविंग लाइसेंस के जैसी 100 सेवाएं उन्हें अपने घरों पर ही उपलब्ध होने लगेगी ।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि घर के दरवाजों पर सेवा शासन में एक क्रांति है और भ्रष्टाचार की बड़ी हार । जनता के लिए बहुत सुविधाजनक है, एेसा दुनिया में पहली बार कहीं हो रहा है । 10 सितंबर से शुरू हो रही है ।
यह सेवा उपभोक्ता की सुविधानुसार सुबह के 9 बजे से रात के 9 बजे तक दी जाएगी जिसके तहत वह प्रत्येक सेवा के लिए 50 रुपये देकर घर पर ही सेवा का लाभ ले सकता है ।