भारत ने 18वें एशियाई खेलों में दो और पदक जीते । जहाँ एक ओर शूटिंग में रजत पदक जीता वहीं दूसरी ओर टेनिस में कांस्य पदक पर सब्र किया ।
15 वर्षीय शार्दुल विहान ने निशानेबाजी में डबल ट्रैप की पुरुष स्पर्धा में फाइनल राउंड में 73 अंकों से दूसरा स्थान हासिल कर यह जीत हासिल की । शार्दुल ने इससे पहले 141 अंकों के साथ टॉप पर रहते हुए फाइनल में क्वॉलिफाइ किया था ।
3 साल पहले अपना करियर शुरु करने वाले शार्दुल एशियाई खेलों में मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय निशानेबाज हैं । उनसे पहले 2010 में रंजन सोढी ने स्वर्ण और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने रजत पदक जीता था ।
भारत की महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना को महिलाओं की एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा है । चीन की शुआई जैंग ने सेमीफाइनल मुकाबले में अंकिता को 2-0 से हराया।
अंकिता ने पहले सेट में दमदार शुरुआत की परंतु पहले 3 गेमों के बाद वह कमजोर पङ गयी और चीन की खिलाड़ी से 6-4 से सेट से हार गयी ।
दूसरे सेट में अंकिता और जैंग के बीच कड़ी टक्कर हुयी और मुकाबला टाई-ब्रेकर तक गया जहां जैंग ने शानदार खेलते हुए सेट को 7-6 से जीतते हुए मैच अपने नाम किया।
अब तक भारत के पदकों की संख्या 17 हो गई है। भारत के खाते में अब तक 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल आए हैं ।