2 करोड़ की फिरौती का मामला, बदमाश आजम का नाम लेते हुए हुआ फरार
उदयपुर। हिरण मगरी थाना क्षेत्र के सवीना स्थित अरिहंत रियल एस्टेट के ऑफिस में गुरुवार शाम बदमाश ने घुसकर फायरिंग की और व्यवसायी कालू लाल जैन से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। बदमाश गैंगस्टर आजम का नाम लेकर फरार हो गए।
सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुचे, मौके से कार्ट्रिज बरामद किया है। घटना के बाद क्षेत्र में आज सनसनी फैल गई।सूत्रों के अनुसार फायरिंग करने वाला शूटर एमपी का बताया जा रहा है। घटना के तरीके के चलते कई सवाल भी खड़े हुए है और यह भी माना जा रहा है कि मामला जितना दिखाई दे रहा है, उससे कहीं ज्यादा उलझा हुआ है।
ऑफिस में घुसते ही 2 करोड़ मांगे, नही देने पर किया हवाई फायर
प्रॉपर्टी व्यवसायी कालू लाल जैन ऑफिस में बैठे हुए थे । तभी दो बदमाश उनके ऑफिस में पहुंचे और उनसे 2 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की । कालू लाल जैन ने जब पैसे देने से इनकार कर दिया तो बदमाशों ने हवाई फायर किया और कहा कि आजम के आदमी हैं और फरार हो गए।
10 दिनों में फायरिंग की 2 घटनाएं, बदमाश सक्रिय
शहर में बदमाश सक्रिय है और पुलिस ने जिला राम भरोसे छोड़ा हुआ है। हालांकि कि घटना के बाद से पुलिस ने नाकाबंदी की और पूछताछ कर रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले है।