कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए सीबीआई एसपी को आदेश जारी कर तलब किया और बीमार होने का कारण बताकर पेशी पर नहीं आने वाले सभी गवाह अधिकारी-कर्मचारियों की जांच के आदेश दिए। कोर्ट ने कहा पता करो ये वाकैय बीमार हैं, या सिर्फ बहाना बना रहे हैं, वहां ड्यूटी कर रहे हों।
जानकारी के अनुसार बुधवार को एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट बालूजी डी. सोलंकी और आरटीओ, हैदराबाद ऑफिसर नील विक्टर के बयान होने थे। लेकिन दोनों ही कोर्ट नहीं पहुंचे। बालूजी ने बीमार होने का मैसेज भेजा और आरटीओ अधिकारी को समय से समन नहीं मिला था। एक भी गवाह के कोर्ट नहीं पहुंचने पर न्यायाधीश सीबीआई पर नाराज हुए। इससे पहले सुधीर जोशी से पहले सोमवार को उदयपुर के पुलिसकर्मी खूम सिंह और इससे पहले कई गवाह बीमारी का कारण बताकर पेशी पर नहीं पहुंचे हैं।
गुजरात आईपीएस विपुल को हर 15 दिन में कोर्ट आना होगा
एक दिन पहले कोर्ट के पूछने पर ट्रायल पर स्टे लाने वाले गुजरात आईपीएस विपुल अग्रवाल के वकील बुधवार को कोर्ट पहुंचे। न्यायाधीश ने आदेश दिए कि विपुल अग्रवाल को हर महीने की 15 और 30 तारीख को खुद कोर्ट में उपस्थित रहना होगा और बाकि दिनों में उनके वकील का कोर्ट में रहना जरूरी होगा। इसके अलावा न्यायाधीश ने विपुल अग्रवाल पर ट्रायल चलाने पर आए स्टे की वर्तमान स्थिति का पता कर अवगत कराने के आदेश भी दिए।