चौथी बार आई पेशी पर भी नहीं पहुंचे, पहले दो बार दे चुके है जिले की कानून व्यवस्था बनाए रखने में व्यस्त होने का कारण
उदयपुर। सोहराबुद्दीन-तुलसी एनकाउंटर केस में मंगलवार को मुंबई की सीबीआई स्पेशल कोर्ट में एडीशनल एसपी सुधीर जोशी के बयान होने थे। लेकिन वे कोर्ट नहीं पहुंच सके। कोर्ट ने सीबीआई के सरकारी वकील से जवाब मांगा तो उन्होंने कोर्ट को बताया कि सुधीर जोशी हाॅस्पिटलाइज्ड हैं और मेडिकल लीव पर चल रहे हैं। इस संबंध में सरकारी वकील ने कोर्ट में सुधीर जोशी की ओर से भेजा गया फैक्स पेपर भी पेश् किया, जिसमें सुधीर जोशी ने बीमार होने के चलते पेेेशी पर आने में अक्षमता जताई थी। इसके बाद बाइक मालिक शौक सिंह के बयान हुए।
खास बात यह है कि सुधीर जोशी के बयान होने की यह चौथी बार तारीख पेशी आई थी और इस बार भी वे मुंबई पेशी पर नहीं पहुंच सके। इससे पहले तीन बार फरवरी, मार्च और अप्रेल में उनकी पेशी की तारीख आ चुकी है और किसी न किसी कारणवश वे तीनों पर ही नहीं पहुंच सके।
: फरवरी में सुधीर जोशी के मुंबई कोर्ट में बयान होने थे, लेकिन किसी कारण वश कोर्ट की ओर से ही सभी तारीखें आगे बढ़ा दी गई थीं। तब अगली तारीख मार्च में दी गई।
: 13 मार्च को सुधीर जोशी के बयान होने थे, लेकिन वे इस बार भी नहीं पहुंचे और कोर्ट को सीबीआई के जरिए कारण बताया कि जिले में पद्मावत फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्षन चल रहे हैं। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने में उनकी ड्यूटी है तो वे नहीं आ सकेंगे। इसके बाद कोर्ट ने अगली तारीख अप्रेल में दी थी।
: 5 अप्रेल में सुधीर जोशी की बयानों की तारीख पेषी थी। इस बार भी वे नहीं पहुंचे। उन्होंने सीबीआई के जरिए कोर्ट को सूचित किया था कि जिले में एससी-एसटी वर्ग के लोगों की ओर से रिजर्वेषन को लेकर आंदोलन चल रहे हैं, जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने में उनकी ड्यूटी है तो वे नहीं आ सकेंगे। इस पर कोर्ट ने अगली तारीख 5 जून दी थी।
बयान तो होंगे, भले ही कल हो या दो महीने बाद
सोमवार 4 जून को डीएसपी भंवर सिंह हाड़ा के बयान होने के दौरान आरोपी पक्ष के वकील अभिषेक पाराषर ने कुछ लेटर्स पर किए गए सुधीर जोषी के हस्ताक्षर की पहचान करवाने की कोशिश की थी और कोर्ट से निवेदन किया था कि इन दस्तावेजों को कोर्ट प्रक्रिया में शामिल कर लिया जाए। लेकिन कोर्ट ने कहा था कि अगले दिन सुधीर जोशी के बयान होने है। ये पत्र सुधीर जोषी ने लिखे थे, ऐसे में यह उनकी पहचान के बाद ही प्रक्रिया में लिए जाएंगे। फिर बयान कल हो या दो महीने बाद।
बाइक चोरी हुई, अखबार से पता चला कि आतंकवादी मरा है उसके साथ मिली है
कोर्ट में बाइक मालिक शौक सिंह के बयान हुए। शौक सिंह वह है जिसकी बाइक सोहराबुद्दीन के एनकाउंटर के दौरान उसके पास थी। शौक सिंह ने बताया कि उसने 2003 में बाइक खरीदी थी। 24 नवंबर 2005 की रात को बाइक घर के बाहर खड़ी कर सो गया था, सुबह देखा तो बाइक चोरी हो चुकी थी। आस-पास तलाषने के बाद उसने बाइक चोरी की थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। चोरी के चार-पांच दिन बाद उसे अखबार में आई न्यूज से पता चला कि उसकी बाइक कोई आतंकवादी के पास से बरामद हुई थी। इस खबर से इतना घबरा गया था कि बाइक छुड़वाने की हिम्मत नहीं की। एक बार पुलिस वालों से थाने जाकर पूछा था, तो उन्होंने कहा था कि बाइक वहां मिली है, लेकिन अब तुम्हें न मिलने वाली। सीबीआई वाले आए थे, उनको भी यही बताया था।