जयपुर । देश भर में लगातार 15वें दिन भी पेट्रोल-डीजल कीमत बढी । सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 78.12 रुपये के पार हुआ ,तो मुंबई में यह 85.93 रुपये के करीब पहुंच गया है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 80.76 रुपये, दिल और चेन्नई में 81.11 रुपये है। देश के प्रमुख शहरों की बात करें तो फिर पंजाब के जालंधर में पेट्रोल 83.88 रुपये, पटना में 83.59 रुपये, जयपुर में 81.05 रुपये और हैदराबाद में 82.76 रुपये है।
वहीं डीजल की कीमतें दिल्ली में 69.17 रुपये, कोलकाता में 71.72 रुपये, मुंबई में 73.64 रुपये चेन्नई में 73.03 रुपये हो गयी है, और जयपुर में 73.64 रुपये में बिक रहा है ।
सभी तेल कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर कीमतें समान हैं।
पेट्रोल-डीजल के कीमतों में यह बढ़ोतरी वैट, एक्साइज ड्यूटी और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से है। राज्यों द्वारा लगाई जाने वाली लेवीज के कारण राज्यों मे कीमतें अलग-अलग होती हैं।
पेट्रोल पंप हर दिन सुबह 6 बजे नई कीमतों की जानकारी दे रहे हैं ।
16 मई से पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रतिदिन अंतरराष्ट्रीय मार्केट के हिसाब से बदल रही हैं।
पिछले 7दिनों में जयपुर की कीमतों का विवरण :-
शहर दिनांक पेट्रोल डीजल
जयपुर 5/28/2018 ₹ 81.05 ₹ 73.64
जयपुर 5/26/2018 ₹ 80.75 ₹ 73.36
जयपुर 5/25/2018 ₹ 80.6 ₹ 73.21
जयपुर 5/24/2018 ₹ 80.24 ₹ 72.98
जयपुर 5/23/2018 ₹ 79.93 ₹ 72.78
जयपुर 5/22/2018 ₹ 79.62 ₹ 72.51
जयपुर 5/21/2018 ₹ 79.32 ₹ 72.23
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार इस तरह लगातार ईंधन की बढ़ती कीमतों को संकट की स्थिति मान रही है। उन्होंने बताया कि सिर्फ उत्पाद शुल्क घटाने पर निर्भर नहीं रहा जाएगा। सरकार कीमतों को कम करने के लिए इस सप्ताह एक साथ कई कदम उठाएगी । वित्त और पेट्रोलियम मंत्रालय इस पर मंथन कर रहे हैं ।
केंद्र व राज्य सरकारों को पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर अंकुश के लिए एक साथ कई कदम उठाने होंगे। केंद्र को जहां उत्पाद शुल्क में कटौती करनी होगी, वहीं राज्यों को वैट घटाना होगा। पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में लाने का लाभ सिर्फ उन्हीं राज्यों को मिलेगा, जहां वैट की दर काफी ज्यादा है। जिन राज्यों में वैट 20 फीसदी के आसपास है, वहां जीएसटी की उच्चतम दर 28 फीसदी लागू करने से नुकसान होगा।