विधवा कोटे से 2015 में बनी थी पटवारी, जून में होने वाली है दूसरी शादी, एसीबी की स्पेशल यूनिट ने किया गिरफ्तार
उदयपुर। एसीबी की स्पेशल यूनिट ने गुरुवार को बेदला पटवार मंडल की पटवारी 23 साल की दीपिका खटीक पुत्री भगवानलाल खटीक को 22 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पटवारी ने जमीन के नामांतरण कराने के लिए रुपए की मांग की थी। दीपिका की 2015 में विधवा कोटे से भर्ती हुई थी और यह उसकी पहली फील्ड पोस्टिंग थी।
एसीबी एडि. एसपी सुरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि पटवारी ने ट्रेप होने के बाद पूछताछ में बताया कि इस राशि में से तहसीलदार वीरभद्र सिंह चौहान को 5 हजार रुपए, ऑफिस कानुनगों पन्नालाल मेघवाल को 2 हजार रुपए और राजस्व निरीक्षक धरमवीर को 2 हजार रुपए देने थे। ऐसे में इन तीनों की भूमिका की जांच भी की जाएगी। पटवारी को रुपयों का इतना लालच था कि 22 हजार रुपए परिवादी पिंटू कलाल से लेने के बाद भी बंटवारा की नकल दस्तावेज देने के नाम पर उसने 10 हजार रुपए और मांग लिए।
खर्चा-पानी तो देना पड़ेगा तभी होगी जमीन बंटवारे की कार्रवाई
एसीबी ने बताया कि प्रार्थी पिंटू कलाल ने 17 मई को एसीबी स्पेशल यूनिट कार्यालय आकर रिपोर्ट दी थी कि वह नवकार बिल्डर्स कंपनी में सुपरवाइजर है। कंपनी के तीन-चार पार्टनर हैं। कंपनी के पार्टनर विजय बड़ाला ने कंपनी के नाम पर बेदला में जमीन खरीदी थी। विजय बड़ाला ने इस जमीन का बंटवारा संबंधी काम करवाने के लिए 15-20 दिन पहले बेदला पटवार मंडल भेजा था और जमीन के दस्तावेज भी दिए थे। 15 मई को जमीन के बंटवारे के सिलसिले में वह बेदला पटवार मंडल में पटवारी दीपिका से मिला। पटवारी दीपिका ने जमीन के नामांतरण संबंधी खर्चा-पानी बाकी होने का तकाजा करते हुए 25 हजार रुपए की मांग की और यह भी स्पष्ट कहा कि खर्चा-पानी की यह राशि देने के बाद ही बंटवारे की कार्रवाई होगी। इस पर पिंटू ने कंपनी के विजय बड़ाला को बताया तो उन्होंने कानूनी कार्रवाई के लिए कहा। इस पर पिंटू ने एसीबी एसयू में शिकायत की। ट्रेप की कार्रवाई एएसपी सुरेन्द्र सिंह भाटी के नेतृत्व में एसआई लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल नंदकिशोर, सुरेश कुमार, नारायण सिंह, मुनीर खां, प्रदीप भंडारी, विनोदकुमार, मगनलाल और बिंदु मीणा ने की।
बाल विवाह हुआ था, 19 जून को होनी है दूसरी शादी
एसीबी ने बताया कि जासमा, कपासन हाल बेदला-बड़गांव लिंकरोड निवासी दीपिका का बाल विवाह हुआ था और कम उम्र में ही उसके पति की मृत्यु हो गई थी। 2015 में वह करीब 20 वर्ष की उम्र में ही विधवा कोटे में पटवारी पद पर चयनित हुई थी। अगले महीने 19 जून को दीपिका की दूसरी शादी होने वाली थी। सगाई हो चुकी है। इन दिनों पटवारी शादी की तैयारियों में व्यस्त थी।
रिश्वत राशि लेकर घर ही बुला लिया
दीपिका बेदला-बड़गांव लिंक रोड पर टेक्नोक्रेट सोसायटी स्थित मकान में किराए पर रहती है। परिवादी पिंटू को पटवारी ने रिश्वत राशि लेकर अपने घर बुला लिया। एसीबी ने पटवारी को उसके घर पर ही रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। ट्रेप करने से पहले जब एसीबी टीम ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन किया तो उसमें भी पटवारी ने उच्च अधिकारियों के नाम पर 22 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी।