जयपुर ,20 मई। जयपुर कमिश्नरेट की पश्चिम जिला पुलिस ने शनिवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लगभग ढाई करोड़ रुपए की अफीम बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.
जयपुर कमिश्नरेट की पश्चिम जिला पुलिस ने शनिवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लगभग ढाई करोड़ रुपए की अफीम बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. तीनों तस्कर रिश्तेदार हैं. तस्कर अफीम को झारखंड से जोधपुर ले जा रहे थे. पकड़े गए तस्कर पिछले कई बरसों से तस्करी के धंधे में लिप्त हैं. तस्करों को बगरू थाना इलाके के ठिकरिया मोड़ से पकड़ा गया है.
डीसीपी पश्चिम अशोक गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए तीनों तस्कर पाली और जोधपुर के रहने वाले हैं. ये पिछले काफी समय से तस्करी के धंधे में लिप्त हैं. पकड़े गए तस्करों में बाबूलाल विश्नोई और राकेश विश्नोई पाली जिले और भागीरथ विश्नोई जोधपुर जिले का रहने वाला है. तस्करों से एक क्विंटल 860 ग्राम अफीम बरामद की गई है. तस्करों दो दिन पहले बोलेरो से झारखंड से रवाना हुए थे. बोलेरो से ही जोधपुर जाने वाले थे. बरामद अफीम को जोधपुर इलाके में खपाने का इरादा था.
जयपुर में हुई इस कार्रवाई के पीछे बगरू थाना पुलिस की पिछले कई महीनों की मेहनत काम आयी है. इस ऑपरेशन में बगरू थानाप्रभारी राजेन्द्र सिंह शेखावत, उपनिरीक्षक रामेश्वर दयाल, हैड कांस्टेबल पूरणचंद, कांस्टेबल गोपाल, कर्णसिंह, कृष्णचंद, गणेशलाल सहित कांस्टेबल चंद्रभान की अहम भूमिका रही. कांस्टेबल चंद्रभान की इंटेलीजेंसी के चलते तीनों तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आए हैं.
उल्लेखनीय है कि देश के अन्य राज्यों से राजस्थान में मादक पदार्थों के आने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. मादक पदार्थों की खपत के लिए तस्करों को राजस्थान सबसे सुरक्षित लगने लगा है. यही कारण है कभी रेल मार्ग से तो कभी सड़क मार्ग से तस्कर मादक पदार्थों की जमकर तस्करी कर रहे हैं.