जयपुर। किसी हादसे में हाथ गवाने वालों के लिए एक नई और अच्छी खबर है। वह अब कृत्रिम हाथ के जरिए जिंदगी को पहले की तरह सामान्य बना सकेंगे। वे वह हर वह काम कर सकेंगे जो किसी हादसे से पहले किया करते थे । दुनिया भर में कृत्रिम पांव से लोगों को नई जिंदगी देने वाले संगठन ने अब कृत्रिम हाथ बनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। जयपुर फुट संगठन (jaipur foot) दुनिया भर में अब तक कृत्रिम पैर से लोगों की जिंदगी बदली थी। अब वे किफायती दर पर कृत्रिम हाथ विकसित करने की कोशिश में लगा हुआ है। संगठन की कोशिश सफल होने से उन करोड़ों लोगों को उनके हाथ वापस मिल सकेंगे जिन्होंने किसी हादसे में या किसी कारणवश अपने हाथ गंवा दिए थे और वे लोग फिर से अपनी एक सामान्य जिंदगी जी सकेंगे।
संस्था के संस्थापक डीआर मेहता ने बताया कि उनका संगठन कृत्रिम हाथ बनाने के प्रयास कर रहा है और जल्द ही सफलता मिलने की उम्मीद है। जयपुर फुट संगठन दुनिया भर में 17लाख से ज्यादा लोगों को कृत्रिम फुट मुहैया करा कर एक नई और उम्मीदों से भरी जिंदगी दे चुके हैं।


