मुंबई, 17 मई| मुंबई इंडियंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण (IPL 2018) में वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से हरा दिया। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे अहम मैच में टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।
केरन पोलार्ड (50) और क्रूणाल पांड्या (32) के बीच चौथे विकेट के लिए हुई अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने बुधवार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 186 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया है।
मुंबई इंडियंस द्वारा दिये गये लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब इलेवन ने शानदार शुरुआत की । सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल की 60 गेंदों में 94 रनों की बेहतरीन पारी खेेेली। लेकिन पुछल्ले बलेबाज कुछ खास नहीं कर सके। जीत के लिए जब टीम को 7 गेंदों में 16 रनों की जरूरत थी तब पहले केएल राहुल आउट हुए। फिर युवराज सिंह 1 रन बनाकर चलते बने । और टीम 5 विकेट के नुकसान पर 183 रनों पर सिमट गयी ।


