गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों को रमजान के पवित्र महीने के दौरान जम्मू एवं कश्मीर में अभियान नहीं चलाने को कहा गया है। यह फैसला ‘शांतिप्रिय मुस्लिमों के लिए शांतिपूर्ण माहौल में रमजान मनाने में मदद के लिए किया गया है। (home ministry direction to security forces for peace in jammu kashmir during ramzan)
बयान में यह भी कहा गया कि सुरक्षा बलों पर हमले के दौरान जवाबी कार्रवाई या निर्दोष लोगों की जान बचाने के अधिकार सुरक्षित हैं। तथा उन्होंने कहा कि सरकार को इस पहल में हर किसी से सहयोग और मुस्लिम भाइयों व बहनों को बिना किसी दिक्कत के शांतिपूर्ण तरीके से रमजान मनाने में मदद मिलने की उम्मीद है। बयान में कहा गया है, “हिंसा व आतंकवाद के जरिए इस्लाम का नाम बदनाम करने वाली ताकतों को अलग-थलग करना जरूरी है।”
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को फैसले के बारे में सूचित कर दिया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री महबूबा ने राज्य में रमजान के दौरान संघर्षविराम की नौ मई को अपील की थी।

