 
                         
                        
                            वाराणसी में मंगलवार शाम को एक बेहद दुखद घटना हुई। निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से भगदड़ मच गई औऱ पुल के नीचे दबने ने 18 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से अधिक लो घायल है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।construction bridge collapsed in Varanasi
जानकारी के अनुसार कैंट रेलवे स्टेशन के पास इस फ़्लाईओवर ल निर्माण कार्य चल रहा है। इसी दौरान एक हिस्सा टूट कर गिर गया, इससे नीचे से गुजर रही कारे, बाइक सहित अन्य वाहन दब गए। हादसा इतना भिवत्स था कि कारें बिल्कुल पिचक गई और बाइक चकनाचूर हो गई। मौके पर पुल के नीचे दबने से 18 लोगों की मौत हो चुकी है। सूचना पर पहुचा प्रशासन, पुलिस सहित एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य मे लगे है। स्थानीय लोग भी बचाव दल की मदद में जुटे है और घायलों को जल्द से जल्द हॉस्पिटल पहुँचाने का प्रयास कर रहे है।
सीएम ने दुख प्रकट किया
मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी हादसे को लेकर दुख प्रकट किया है और जल्द से जल्द बचाव कार्य करने के निर्देश दिए है। ताकि घायल हुए लोगों को समय रहते बचाया जा सके। मुख्यमंत्री ने पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। बता दें कि वाराणसी पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है।
कारें वहीं की वहीं पर पिचक गई, शवो को निकलना हो रहा मुश्किल
हादसे की भयाभयता इस बात से ही दिख रही है कि पुल के नीचे गुजर रही कारें वही की वहीं पिचक गई। स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि वाहनों में से शवों को निकालना मुश्किल हो रहा है।
स्थानीय लोग जुटे मदद में
स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में पुलिस और बचाव दल की मदद में जुटे हुए हैं। लोग प्रयास कर रहे हैं कि जल्दी से जल्दी घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सके। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। construction bridge collapsed in Varanasi
 
	    	


 
                        
                        