
वकीलों ने जगदीश चौक पर सभा कर लोगों को हाईकोर्ट बैंच की जरूरत के बारे में जागरूक किया और 16 मई से शुरू होने वाले वकील शांतिलाल चपलोत के आमरण अनशन में सहयोग करने जिला न्यायालय परिसर पहुंचने की अपील की। वकीलों ने लोगों को हाईकोर्ट बैंच की मांग और जरूरत संबंधी पत्रक भी लोगों में वितरित किए।
आंदोलन के तहत कोर्ट परिसर के मुख्य द्वार पर अधिवक्ताओं का धरना भी जारी रहा। विभिन्न स्वयंसेवी संगठन में बोहरा सोसायटी, सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व पदाधिकारी धरने पर बैठे।
बोहरा यूथ सोसाइटी के अशफाक हुसैन, याकूब अली, गुंजन बोहरा, मंजूर अली, बतूल अंसारी, मसूर अलीना, सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र सिंह शेखावत, कृष्ण गोपाल मूंदड़ा, खूबी लाल मेनारिया, अनुराग शर्मा, दीपक शर्मा, वीरेंद्र सिंह खींची, रवि शर्मा, मयूरध्वज सिंह, पंकज बोराणा, विनोद पानेरी, अमित पालीवाल, हिमांशु चौधरी धरने पर बैठे।


