\
बगलुरू. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन पर प्रधानमंत्री बनने की इच्छा को लेकर किए गए हमले पर निशाना साधा और कहा कि मोदी कर्नाटक में लोगों का ध्यान असली मुद्दों से भटका रहे हैं। राहुल ने कांग्रेस की दोबारा सत्ता में वापसी पर भरोसा जताया। राहुल ने यह भी कहा कि उनकी मां और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की चेयरपर्सन सोनिया गांधी कई भारतीयों से ज्यादा भारतीय हैं। rahul statement for narendra modi, rahul gandhi said Modi was busy making personal allegations against me and party
राहुल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक में चुनावी अभियान के दौरान खुद को मुझ पर और मेरे पार्टी के नेताओं पर व्यक्तिगत हमले करने तक सीमित कर दिया और पार्टी राज्य में लोगों को क्या देना चाहती है, इस बारे में गंभीर नहीं दिखाई दी।
राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) पर कर्नाटक के लोगों की भावनाओं को दबाने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस शनिवार को होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करेगी।
इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी चार वर्षो में एक भी संवाददाता सम्मेलन नहीं करने पर निशाना साधा।



