उदयपुर. भारत सरकार के परिवार कल्याण मंत्रालय की पहल पर प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को पुरुष नसबंदी दिवस के रूप में मनाया जायेगा। परिवार कल्याण कार्यक्रम को प्रभावी बनाने एवं पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने के लिये पुरुष नसबंदी शिविर आयोजित किये जायेगें। शिविर आयोजित होने वाले क्षेत्र में पुरुषों की भाीगीदारी बढ़ाने एवं परिवार नियोजन के स्थाई साधन अपनाने के लिये एएनएम, आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा, जिससे अधिक से अधिक पुरुषों को नसबंदी दिवस से जोडा जा सके। सरकार द्वारा इसके लिये लाभार्थी को3000 रुपये एवं प्रेरक को 400 रुपये देय होंगे।Male Sterilization Day in udaipur
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव टांक ने बताया कि सम्पूर्ण जिले में पुरुष नसबंदी दिवस का आगाज इसी माह की 16 तारीख से होगा, जिसमें योग्य दम्पतियों को पुरुष नसबंदी के लिये प्रेरित किया जायेगा। उन्होने बताया कि पुरुष नसबंदी में बिना चीरा, बिना टांका, बिना पीड़ा के पॉच मिनट में ही नसबंदी हो जाती है।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रागिनी अग्रवाल के अनुसार प्रथम पुरुष नसबंदी दिवस के दिन उदयपुर शहर में सुन्दरसिंह राजकीय चिकित्सालय चॉदपोल, राजकीय चिकित्सालय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 14तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मावली, भीण्डर, सलूम्बर, खेरवाडा में शिविर आयोजित होंगे। इसके लिए आमजन से अपील की गई है कि जो योग्य दम्पति स्थाई परिवार नियोजन चाहते हैं, वे आयोजित होने वाले पुरुष नसबंदी शिविर में उपस्थित होकर इसका लाभ उठा सकते है।


