बेंगलुरू के राजराजेश्वरी नगर विधानसभा क्षेत्र में एक फ्लैट में कथित तौर पर लगभग 10,000 मतदाता पहचान-पत्र और एक लाख से अधिक काउंटरफॉयल रखे जाने के मामले में बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। fake voter id case
कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर विधानसभा क्षेत्र के एक फ्लैट से 9,746 मतदाता परिचय-पत्र मिलने के एक दिन बाद, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने बुधवार को कांग्रेस पर ‘व्यवधान’ मुक्त और साफ-सुथरे चुनाव कराने के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया और बेंगलुरू के इस शहरी जिले में चुनाव स्थगित करने की मांग की।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कांग्रेस पर जाली पहचान पत्र का इस्तेमाल कर फर्जी मतदाता बनाने और कर्नाटक विधानसभा में धांधली करने का आरोप लगाया। भाजपा प्रमुख ने निर्वाचन आयोग से राजाराजेश्वरी नगर व राज्य के अन्य स्थानों पर स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की।
सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को यहां चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारियों से मिलकर बेंगलुरू के राजराजेश्वरी नगर सीट का चुनाव रद्द करने की मांग की है।
कांग्रेस ने बेंगलुरु की घटना को लेकर बुधवार को निर्वाचन आयोग का रुख किया। वहां राजराजेश्वरी नगर विधानसभा क्षेत्र स्थित एक फ्लैट से बरामद मतदाता पहचान पत्र की घटना को कांग्रेस ने भाजपा की साजिश करार देते हुए चुनाव आयोग से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।




