जयपुर। भरतपुर के सूरजपोल इलाके में हुई सांडो की लड़ाई में एक बालक चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद क्षेत्र वासियो ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन भी किया। लोगों ने पीड़ित पक्ष को मुआवजा दिलाने एवं शहर से आवारा सांडों, बंदरों को हटाने की मांग की है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि बालक कुनाल परिवार का इकलौता पुत्र था। (bullfight) boy died after getting caught in bullfight in bharatpur rajasthan
bullfight in bharatpur rajasthan

