- हाईटेंशन लाइन बस से टकरायी, जिससे बस में करंट आया और सवारियां झुलस गयीं
- बस में 65 मजदूरों को यूपी से टोडी स्थित ईंट भट्टे पर लाया जा रहा था
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। जयपुर के मनोहरपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह 65 श्रमिकों से भरी बस में हाईटेंशन लाइन के टच होने से करंट लगा और फिर आग लग गयी। बस में सवार दो श्रमिकों की मौत हो गयी, जबकि 10 लोग झुलसे हैं, जिनमें गंभीर हालत में 5 को जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल रैफर किया गया है। इन सभी श्रमिकों को उत्तर प्रदेश से टोडी स्थित ईंट भट्टे पर लाया जा रहा था। Jaipur: fire in bus after touching high tension line, two dead 10 injured
सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर आग में झुलसे लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से बस में लगी आग पर काबू पाया।

हाईटेंशन लाइन टच होने से बस में दौड़ा करंट और फिर आग लग गयी
पुलिस ने बताया कि बस में सवार सभी लोग टोडी स्थित ईंट भट्टे पर काम करते हैं और ये सभी दीपावली की के बाद यूपी से ईंट भट्टे पर मजदूरी के लिए लौट रहे थे। इनके साथ घरेलू सामान और कुछ के पास घरेलू गैस सिलेंडर भी थे। यह सभी सामान बस में रखा था।
बस जयपुर ग्रामीण के मनोहरपुरा क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी बस हाईटेंशन लाइन से टच हो गयी। इससे बस में करंट दौड़ गया और धमाके के साथ बस में आग लग गयी। बस में रखे सिलेंडर के चलते आग तेजी से फैल गयी। सवारियों ने खिड़कियों से कूद कर जान बचायी, करंट और आग की चपेट में आने से 10 से अधिक सवारियां झुलस गयीं, जिनमें 2 श्रमिकों की मौत हो गयी, जबकि 5 सवारियों की हालत गंभीर बनी हुई है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



