जम्मू-कश्मीर,(एआर लाइव न्यूज)। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार रात आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक सैन्य अधिकारी सहित पांच जवान शहीद हो गए है। शहीद हुए जवानों में एक झुझुंनू के निवासी थे। आतंकवादियों के खिलाफ सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त सर्च ऑपरेशन जारी है। रक्षा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से बातकर सर्च ऑपरेशन की स्थिति की जानकारी ली। (doda encounter.)
बताया जा रहा है कि आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टन बृजेश थापा, सिपाही बृजेंद्र, अजय और नायक डी राजेश सहित एक पुलिस जवान की मौत हुई है। अजय झुंझुनू के रहने वाले थे।
सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़
राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस डोडा जिले के संदिग्ध क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इसी दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई। आतंकवादी फायरिंग करते घने जंगलों में बचकर भाग निकले। आतंकवादियों की फायरिंग में कैप्टन सहित पांच जवान शहीद हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े कश्मीर टाइगर्स ने ली है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



