उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। कई दिनों के बाद सोमवार रात उदयपुर शहर में तेज बारिश हुई। 24 घंटों में उदयपुर शहर में करीब एक इंच बारिश दर्ज की गई। इधर मंगलवार को भी शहर सहित कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा तथा जयपुर व सवाईमाधोपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। कोटड़ा 15, देवास 23, झाड़ोल 13, बड़गांव 8, मावली 7, रेलमगरा 53 और संदेसर में 30 मिलीमीटर बारिश हुई।
पूर्वी राजस्थान में जयपुर में कालवाड़ में 93 मिलीमीटर सांभर में 78, सवाई माधोपुर के मलारना में 85, चौथ का बरवाड़ा में 69 व पश्चिमी राजस्थान के मेढ़ता नागौर में 57 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।