राजस्थान समाज सेवा संस्थान का पौध रोपण सेवा अभियान
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। पर्यावरण संरक्षण के लिए राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर की ओर से गोगुंदा पंचायत समिति क्षेत्र में सुभाषपुरा स्थित सरकारी स्कूल व बड़गांव में न्यू महालक्ष्मी नगर में पौध रोपण किया गया। rajasthan samaj seva sansthan udaipur plantation
संस्थान की टीम ने उदयपुर शहर से करीब 27 किलोमीटर दूर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुभाषपुरा में प्रधानाध्यापक दिनेश शर्मा, अध्यापिका निर्मला तेली, उपसरपंच भोलाराम गमेती व पर्यावरण प्रेमी धुलाजी के सहयोग से स्कूल परिसर में पौध रोपण किया। संस्थान की सेवा टीम से जुड़े युगल किशोर जोशी ने बताया कि स्कूली बच्चों को पौध रोपण का महत्व भी बताया।
आमजन को निशुल्क पौधे भी वितरित किए जा रहे
बड़गांव स्थित न्यू महालक्ष्मी नगर में भी पौध रोपण किया गया। यहां कॉलोनीवासी जितेंद्र श्रीमाली, सुभाष आचार्य, संदीप पालीवाल व हीरालाल पालीवाल ने पौध रोपण किया। कॉलोनी वासियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए राजस्थान समाज सेवा संस्थान के इस प्रयास की सराहना भी की। राजस्थान समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत आमजन को निशुल्क पौधे भी वितरित किए जा रहे है।