उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर में रविवार को जगन्नाथ रथयात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ा। शाम को जगदीश मंदिर से रवाना हुई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शहरकोट के अंदर शहर के विभिन्न मार्गां से होते हुए देर रात पुनः जगदीश मंदिर पहुंची और महाआरती हुई। (jagannath rath yatra udaipur)
जगदीश चौक में 21 बंदूकों की सलामी के बाद हजारों धर्म प्रमियों के जयकारों के बीच भगवान जगन्नाथ स्वामी नगर भ्रमण पर निकले। रजत रथ में विराजमान ठाकुरजी के विग्रह स्वरूप के दर्शन कर भक्तजनों ने जगह पुष्प वर्षा की। बड़ी संख्या में महिलाएं कलश लिए रथयात्रा में शामिल हुई। रथयात्रा रवाना होने से पहले मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ ने भी भगवान जगन्नाथ स्वामी की पूजा अर्चना की। jagannath rath yatra udaipur 2024
जैसे जैसे रथयात्रा आगे बढ़ती रही, वैसे वैसे धर्म सैलाब उमड़ता गया
भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा जगदीश मंदिर चौक से रवाना होकर जैसे-जैसे आगे बढ़ती रही वैसे-वैसे रथयात्रा मार्ग पर भक्तों का सैलाब उमड़ता गया। भक्तिमय माहौल में भक्तजनों ने पुष्प वर्षा कर प्रभु के सामने शिश नवाया।
सेक्टर 7 के जगनाथ धाम से भी निकली रथयात्रा
उदयपुर के हिरणमगरी क्षेत्र में सेक्टर 7 स्थित जगन्नाथ धाम से भी भगवान जगन्नाथ रथयात्रा निकली। भक्तों ने भगवान जगन्नाथ, बलराम और बहन सुभद्रा और सुदर्शन चक्र को रथ में विराजमान किया। रथयात्रा पर जगह जगह भक्तों ने पुष्प वर्षा की। (jagannath rath yatra udaipur)
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें