जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। जयपुर में बीती रात दादी का फाटक के पास पान की दुकान के बाद झगड़ रहे कुछ युवकों में बीच-बचाव करने गए बुजुर्ग फल-सब्जी व्यापारी को भारी पड़ गया। झगड़ रहे एक युवक ने व्यापारी पर ही गाड़ी चढ़ा दी और उन्हें 10-15 फीट तक रौंदता चला गया। इस घटनाक्रम में गंभीर घायल हुए बुजुर्ग की मौत हो गयी। (old man killed by drunk man in jaipur)
घटनाक्रम से गुस्साए व्यापारियों ने आज शनिवार सुबह दादी के फाटक पर सभी दुकानें बंद रखीं और सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मृतक व्यापारी के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की। पुलिस ने मामला शांत कर रास्ता खुलवाने का प्रयास किया तो इस बीच व्यापारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। पुलिस के उच्च अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।
दुकान पर बैठे बुजुर्ग युवकों को झगड़ा देख समझाने के लिए उनके पास गए थे
पुलिस ने बताया कि झोटवाड़ा निवासी बनवारी कुमावत 60 की दादी का फाटक पर फल-सब्जी की दुकान है। वे शुक्रवार रात दुकान पर ही बैठे थे, कि सामने पान की दुकान के बाहर तीन-चार युवक आपस में झगड़ने लगे। बनवारी कुमावत बीच-बचाव करने उन युवकों के पास पहुंचे। वे युवकों को समझा ही रहे थे कि तभी एक युवक कार में बैठकर भागने लगा, बनवारी कुमावत ने उसे रोकने का प्रयास किया तो युवक ने उन पर गाड़ी चढ़ा दी और करीब कुछ फीट तक उन्हें घसीटता हुआ, वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों और परिजनों ने बनवानी कुमावत को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें