नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) ने आज 6 जुलाई से शुरू होने वाली NEET UG की काउंसलिंग को स्थगित कर दिया है। काउंसलिंग के लिए अभी अगली तारीख जारी नहीं की गयी है। (NEET UG counselling postponed)
एमसीसी द्वारा नीट-यूजी की काउंसलिंग को स्थगित करने के फैसले ने छात्रों के सामने संशय की स्थिति पैदा कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग पर रोक लगाने से मना कर दिया था, इसके बाद यह माना जा रहा था कि 6 जुलाई मतलब आज से काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। लेकिन बिना अगली तारीख जारी किए एमसीसी द्वारा अग्रिम आदेश तक के लिए काउंसलिंग स्थगित करने के फैसले से छात्र संशय की स्थिति में आ गए हैं।
NTA पहले ही सुप्रीम कोर्ट में कह चुका है कि परीक्षा रद्द करना ठीक नहीं होगा
सुप्रीम कोर्ट में 11 जून को याचिका लगाकर नीट-यूजी की काउंसलिंग पर रोक लगाने की मांग की गई थी। हालां कि सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। इस मामले में नीट-यूजी परीक्षा करवाने वाली एजेंसी एनटीए ने भी सुप्रीम कोर्ट के सामने यह बात रखी है कि परीक्षा रद्द करना ठीक नहीं होगा, यह ईमानदार कैंडिडेट्स को गंभीर रूप से खतरे में डाल देगा।
गौरतलब है कि देश में नीट यूजी 2024 की परीक्षा 5 मई को हुई थी। देशभर में 4750 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 24 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसका परिणाम 4 जून को घोषित हुआ था। परीक्षा में 67 छात्रों में फुल मार्क्स आए थे, वहीं कुल 13 16 लाख छात्रों ने नीट-यूजी परीक्षा पास की थी। 67 छात्रों के टॉपर बनने और ग्रेस मार्क्स दिए जाने की बात सामने आने के बाद विवाद शुरू हुआ। कोर्ट के ऑर्डर पर ग्रेस मार्क्स वाले छात्रों के री एग्जाम करवाया गया। बिहार पुलिस ने जांच की तो पेपर लीक का खुलासा हुआ, इसके बाद सीबीआई ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सीबीआई लगातार पेपर लीक से जुड़े आरोपियों की धरपकड़ कर रही है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें