उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। मेवाड़ सहित प्रदेश में कई स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश का दौर बना हुआ है, लेकिन उदयपुर शहर और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश का लोगों में इंतजार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में टोंक जिले के चांदसेन में 270 मिलीमीटर यानी करीब 11 इंच बारिश हुई जबकि टोरडी सागर पर 196 और मालपुरा में 176 मिलीमीटर बारिश हुई। मेवाड़ में बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ में 116 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में पूर्वी राज में अधिकांश स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है। टोंक, बांसवाड़ा व जयपुर में अतिभारी बारिश और बूंदी, दौसा, कोटा, करौली, झुंझुनू व अलवर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश 270 मिलीमीटर बारिश टोंक जिले के चांदसेन में दर्ज की गई। Heavy rain occurred in many places of Rajasthan
कई जगह हुई तेज बारिश
पिछले 24 घंटों में मेवाड़ में बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ में 116 मिलीमीटर, दानपूर 101, शेरगढ़ 60, केशरपुरा 47, बांसवाड़ा 42, बागीदौरा 40, कुशलगढ़ 32, चित्तौड़ के गंभीरी बांध पर 47,भोपालसागर 40, प्रतापगढ़ के जाखम बांध पर 50, राजसमंद 27, उदयपुर जिले के खेरवाड़ा में 59, भींडर 26, कानोड़ 21, सोमकागदर 23 मिलीमीटर बारिश हुई।
आज भी टोंक व आसपास के जिलों में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की संभावना
पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आज भी मानसून सक्रिय रहने तथा जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर संभाग के अनेक भागों में बारिश होने तथा कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है। टोंक व आसपास के जिलों में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश होने की भी संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन आज बीकानेर, सीकर से होकर गुजर रही है
9-10 जुलाई से पुनः पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती
7-8 जुलाई को भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश दर्ज होने की संभावना है। इसके बाद 9-10 जुलाई से पुनः पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में आगामी 2 से 3 दिन दोपहर बाद मेघगर्जन, आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। जोधपुर संभाग के पूर्वी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।