उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। पिछले 24 घंटो में राजस्थान में डूंगरपुर जिले के धंबोला में सर्वाधिक 132 मिलीमीटर यानी करीब सवा पांच इंच बारिश हुई। उदयपुर शहर में अभी भी तेज बारिश का इंतजार बना हुआ है।
बीती रात मेवाड़ में बांसवाड़ा व डूंगरपुर में कुछ जगह मानसून ने मेहरबानी बरसायी। जलसंसाधन विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के दक्षिणी भागों में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश तथा कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश हुई। डूंगरपुर जिले के धंबोला में 132 मिलीमीटर, ओबरी 102, सागवाड़ा 96, बनकोड़ा 80, वेंजा 61 व गलियाकोट में 22 मिलीमीटर बारिश हुई। (132 mm rain in Dungarpur Dhambola)
प्रदेश में कई जगह हुई तेज बारिश
पिछले 24 घंटों में बांसवाड़ा के लोहारिया में 95, सज्जनगढ़ 60, गढ़ी 57, सल्लोपाट 42, कुशलगढ़ 21, माही बांध 20, प्रतापगढ़ के पीपलखूट में 25 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो तीन दिन उदयपुर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में कहीं कहीं तेज बारिश हो सकती है। जयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग में एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें